बिलासपुर – 100 पदों पर भर्ती, 22 को आयोजित होगा कैंपस इंटरव्यू
बिलासपुर – बिलासपुर जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया है कि अलाइंस स्टाफिंग द्वारा एम.टी. ऑटोक्राफ्ट बद्दी एवं परवाणू के लिए प्रोडक्शन असोशिएट एवं ऑपरेटर के 100 पदों के लिए 22 नवंबर को सुबह 11:00 बजे कैंपस इंटरव्यू के लिए उप रोजगार कार्यालय की नैना देवी में बेरोजगार युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आईटीआई होल्डर या डिप्लोमा पास होने चाहिए। कैंपस इंटरव्यू के बाद सिलेक्ट हुए आईटीआई होल्डर को 9000 से ₹11000 और डिप्लोमा होल्डर को 10000 से ₹12000 मासिक मानदेय मिलेगा।
वही मासिक मानदेय के साथ अतिरिक्त ओवरटाइम एक्स्ट्रा बोनस प्रोडक्शन अलाउंस तथा सब्सिडाइस्ड कैंटीन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने बताया है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए उनके पास आईटीआई इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, फिटर, वेल्डर, ऑटोमोबाइल एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल पास होना अनिवार्य है। भैया अभ्यार्थी अपने सभी दस्तावेजों के साथ 22 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय श्री नैना देवी पहुंच सकते हैं।