विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस आज, आतंकवाद जनसंख्या और कश्मीर में टारगेट किलिंग संघ की चिंता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस और विजयदशमी के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत में नागपुर में संबोधन किया। संघ प्रमुख द्वारा इस दौरान आतंकवाद पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधा वहीं जम्मू-कश्मीर में फिर से टारगेट किलिंग शुरू होने पर भी चिंता जताई है जनसंख्या नीति पर भी उन्होंने सरकार को नसीहत दी है। वह इस बात पर भी जोर देते दिखे कि हिंदुओं को संगठित होने की जरूरत है।
मोहन भागवत ने अपने संबोधन में पाकिस्तान और चीन के खिलाफ तैयारी रखने की बात कही उन्होंने कहा कि तालिबान एक बार फिर से खड़ा हो गया है जिसे कभी कहा जाता था कि वह बदल गया है लेकिन वह फिर से अपने पुराने स्वरूप में दिख रहा है। और उस तालिबान का समर्थन में रूस था और चीन और पाकिस्तान तो आज भी तालिबान का समर्थन करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि तालिबान तो बदला भी हो सकता है लेकिन क्या पाकिस्तान बदला है ?
मोहन भागवत बोले कि प्रेम अहिंसा से सब ठीक होता है और इसे मानना भी चाहिए लेकिन अपनी तैयारियां भी पूर्ण रखनी चाहिए सीमा सुरक्षा के उचित प्रबंध होने चाहिए। जम्मू कश्मीर के विषय पर उन्होंने कहा कि मैं अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर होकर आया हूं धारा 370 हटाने के बाद जनता को बेहद अच्छे लाभ मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि घाटी में हिंदुओं की टारगेट किलिंग की जा रही है जो की चिंता का विषय है। आतंकियों की गतिविधियों का उचित बंदोबस्त करना होगा जैसे कि पहले से होता आया है। भाई लोगों का मनोबल गिराने के लिए हिंसा कर रहे हैं उनका सिर्फ एक ही उद्देश्य है अपना डर पैदा करना। प्रशासन और सरकार को सुस्ती के साथ इसका बंदोबस्त करना चाहिए।