विक्रमादित्य को छोड़ सभी विधायकों का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण : देवभूमि क्षत्रिय संगठन
सोलन – स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक हंगामा जारी है इसको लेकर देवभूमि स्वर्ण मोर्चा और देवभूमि क्षत्रिय संगठन द्वारा पद यात्रा का आयोजन किया गया है आज सोलन से यह पदयात्रा सराहां सिरमौर के लिए रवाना हुई . आपको बता दें कि यह पद यात्रा 15 नवंबर से शिमला विधानसभा से शुरू हुई थी जिसका समापन 10 नवंबर को धर्मशाला में आयोजित होने वाले शीतकालीन सत्र में होगा।
देव भूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्ण युग की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बैठे 68 विधायकों में से शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह को छोड़कर सभी पर हरिद्वार से लाए जाने वाले गंगाजल से शुद्धकरण किया जाएगा।
सोलन से धर्मपुर की ओर जाते हुए पदयात्रा के दौरान देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि सवर्ण आयोग की मांग पर हिमाचल विधानसभा में बैठे 68 विधायकों में से सिर्फ शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने उनकी बात पर चिंतन किया है जिसको लेकर वे उनका धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि शिमला से हरिद्वार और हरिद्वार से धर्मशाला तक होने वाली इस पदयात्रा के अंतिम दिन धर्मशाला में पहुंचकर सिर्फ शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह को छोड़कर सभी विधायकों का हरिद्वार से लाए गंगाजल से शुद्धिकरण किया जाएगा।
वहीं उन्होंने इस पद यात्रा के विरोध पर कहा कि यदि समाज का कोई कार्यक्रम का विरोध कर रहा है और उनके खिलाफ मामले दर्ज करवा रहा है तो करवाएं . उन्होंने कहा कि मामले दर्ज होने से उनकी आवाज ज्यादा बुलंद होगी वही हमारा दृश्य किसी भी सामान्य वर्ग का विरोध करना नहीं है बल्कि हम अपने हक के लिए लड़ रहे हैं उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा नंगे पाव निकली है।