0
0
Read Time:1 Minute, 12 Second
कुल्लू : घास काटने गए 44 वर्षीय व्यक्ति की पैर फिसलने से मौत।
27 सितंबर 2021
कुल्लू : जिला से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है यहां सुबह घय से घास काटने निकले 44 वर्षीय व्यक्ति की पैर फिसलने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति घास काटने गया था जहां उसका पैर फिसला और वह गहरी खाई में गिरा जहां वह गंभीर रूप में घायल हुआ, स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे क्षेत्रीय अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उक्त शख्स को मृत घोषित कर दिया। मृतक शख्स की पहचान 44 वर्षीय रोशन लाला पुत्र स्व. नीरत सिंह निवासी गांव दाड़ी के तौर पर हुई है। वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।