कुल्लू : प्रोफेशनल बाक्सिंग में भिड़ेंगे विदेशी एवं देश के बाक्सर, इस दिन होगी प्रतियोगिता।
कुल्लू 09 अक्टूबर 2021
जिला में प्रोफेशनल बाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर की बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में 18 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें भारतीय तथा विदेशी बाक्सर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता दो दिन आयोजित की जाएगी , इसमें 16 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित शर्मा ने बताया कि हिमाचल के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है। जब विदेशी बॉक्सर भी प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। ढालपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और इस में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी rt-pcr की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। सुमित शर्मा ने बताया कि अफगानिस्तान, दिल्ली, हरियाणा व हिमाचल का एक खिलाड़ी भी इस प्रोफेशनल फइट में भाग लेगा।
यह भी पढ़ें :
मंडी : चुनाव विभाग की लापरवाही, 63 साल की महिला को वोटर सूची में दर्शाया गया 83 साल।
जिला कुल्लू प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित शर्मा ने कहा कि पहली बार आयोजित हो रही इस प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। वहीं आम जनता को भी इसमें भाग लेने की अनुमति दी गई है। लेकिन फाइट में आने वाले सभी लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा तथा बिना मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। ऐसे में जो भी लोग इस फाइट को देखने के लिए आना चाहते हैं तो वे कोरोना के नियमों का पालन भी अवश्य करें।