HPU : प्रश्न पत्र में फिर हुई चूक, चौथे की जगह पूछे दूसरे सेमेस्टर के प्रश्न, परीक्षा रद्द।
30 सितंबर 2021
शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एक बार फिर से प्रश्न पत्र में चूक हो गई है। स्नातकोत्तर परीक्षाओं में पाठ्यक्रम के बाहर से प्रश्न पत्र आने का मामला फिर सामने आया है। इस बार एमए लोक प्रशासन चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में दूसरे सेमेस्टर से संबंधित प्रश्न पूछ लिए। मामला परीक्षा नियंत्रक तक पहुंचा तो परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब विश्वविद्यालय दुबारा परीक्षा आयोजित करेगा।
बुधवार को लोक प्रशासन के चौथे सेमेस्टर की कोड नंबर 18, ‘सम आसपेक्टस ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रिेशन इन इंडिया’ परीक्षा में दूसरे सेमेस्टर के प्रश्न आए। विवि कैंपस में बनाए केंद्रों में परीक्षा देने आए विद्यार्थियों ने जानकारी परीक्षा केंद्र इंचार्ज को दी। प्रश्न पत्र में सेमेस्टर और विषय का नाम सही लिखा था, लेकिन प्रश्न दूसरे सेमेस्टर के पूछे गए थे। परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि शिकायत मिलने पर विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए परीक्षा रद्द कर दी है। परीक्षा के लिए दोबारा तिथि तय की जाएगी। चूक किस स्तर पर हुई है, इसका पता लगाकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।