0
0
Read Time:1 Minute, 2 Second
घुमारवीं
सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से जन जागरण यात्रा का आयोजन 23 नवंबर को किया जाएगा |ब्लॉक कांग्रेस महासचिव मनोहर लाल शर्मा ने बताया की इस यात्रा में पूर्व विधायक राजेश धर्माणी शमिल होंगे . यह यात्रा कल सुबह 10 बजे विश्राम गृह भराडी,घोड़ी दा बल , बडसाय, डूमहैर , दमहेडा, बेहड़ा, जोल होते हुए डंगार में संपन्न होगी . सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ इस यात्रा को किया जाएगा .ताकि लोगों को जनता से छल करने वाली सरकार की बातों से को अवगत कराया जा सके . मनोहर शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओ से इस यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लेने क ले आवेदन किया है |