आगामी इस दिन होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले।
शिमला 19, सितंबर 2021
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की आगामी बैठक 24 सितंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में होने की सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है। इस बैठक में प्रदेश सरकार अनेक महत्वपूर्ण फैसले ले सकती हैं।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा :
शिक्षा विभाग में भरे जाने वाले 8 हजार मल्टी टास्क वर्करों के पदों पर फैसला हो सकता है।
स्कूलों को खोलने को लेकर फैसला लिया जा सकता है, अभी 21 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है।कैबिनेट बैठक में अक्तूबर में शुरू होने वाली स्वर्णिम रथ यात्रा पर भी चर्चा होने की संभावना है।कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस के नियंत्रण के बारे में भी प्रस्तुति दी जाएगी।कंप्यूटर शिक्षकों के मानदेय में 500 रूपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को भी मंजूरी दी जाएगी।इसके अतिरिक्त अन्य मुद्दों पर भी कैबिनेट में चर्चा की जा सकती हैं।