The news warrior
18 मई 2023
देश/विदेश : वीरवार को मोदी कैबिनेट में बड़ा बदलाव हुआ है । सरकार ने दो मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया है । किरेन रिजिजू को कानून मंत्री पद से हटा दिया गया है उनकी जगह अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाया गया है । वहीं किरेन रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है । राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने यह फैसला लिया है ।
यह भी पढ़ें : बिलासपुर की अंशु चंदेल बनी HAS ऑफिसर, प्रदेशभर में झटका दूसरा स्थान
पद से हटाने की यह है वजह
किरेन रिजिजू अरुणाचल पश्चिम संसदीय सीट से सांसद हैं । जुलाई 2021 में रिजिजू को कानून मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । माना जा रहा है कि किरेन रिजिजू के हाल के बयानों को लेकर उनपर गाज गिरी है । कानून मंत्री का जिम्मा संभालने के बाद से रिजूजू न्यायपालिका की आलोचना कर चुके हैं ।
यह भी पढ़ें : बिलासपुर में बनेगी हिमाचल की पहली डिजिटल लाइब्रेरी
रिटायर्ड जजों को लेकर कही थी ये बात
रिजिजू ने नंवबर 2022 में कहा था कि जजों की नियुक्ति का कॉलेजियम सिस्टम संविधान के लिए एलियन है । उन्होंने कहा था कि कॉलेजियम सिस्टम में कई खामियां हैं और लोग इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं । बाद में उन्होंने कहा था कि रिटायर्ड जज और ऐक्टिविस्ट भारत विरोधी गिरोह का हिस्सा हैं । चुनावी साल में सरकार और न्यायपालिका के बीच सद्भाव रहे इसके लिए मोदी सरकार ने रिजूजू को हटाकर अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है ।