Petrol Diesel Rates – पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, जानिए आपके शहर का हाल
शिमला – तेल कंपनियों द्वारा आज यानी मंगलवार को पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी कर दी गई है आज एक बार फिर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है आज लगातार 19 दिन है पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। त्योहार के अवसर पर के राज्य और केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई कटौती के ऐलान के बाद कीमतों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं हुआ है।
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल 80.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ इस प्रकार हैं –
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 96.21 रुपये प्रति लीटर | 80.80 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 94.47 रुपये प्रति लीटर | 79.36 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.18 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 95.11 रुपये प्रति लीटर | 79.79 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.26 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 95.94 रुपये प्रति लीटर | 87.45 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 94.61 रुपये प्रति लीटर | 79.49 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 97.75 रुपये प्रति लीटर | 82.01 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 96.01 रुपये प्रति लीटर | 80.64 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 97.96 रुपये प्रति लीटर | 82.24 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 94.49 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 99.40 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम आप s.m.s. के माध्यम से भी जान सकते हैं इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आप अपने आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर s.m.s. करें इसके कुछ ही मिनटों में आपको पेट्रोल और डीजल के दाम अपने मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएंगे।