नई दिल्ली
तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के कुन्नुर में बुधवार को हेलीकाप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है . जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर आज बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया . यहाँ देश के बड़े नेताओ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी . जिसके बाद जनरल बिपिन रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता पिता को श्रद्धांजलि दी .
तमिलनाडु में हुए हादसे में जान गवाने वाले सभी शहीद मृतको के पार्थिव शरीरो को विमान के जरिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट लाया गया. पालम एयरपोर्ट सबसे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर बाहर लाया गया .इस दौरान तीनो सेनाओ के प्रमुख वहां मौजूद थे .शहीदो के शव पहुचते ही परिजनों रो पड़े . शहीदो को श्रद्धांजलि देने पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CDS के सभी परिजनों से मिले .हादसे में शहीद होने वाले सभी वीर सपूतो को देश के हर कोने से श्रद्धाजलि दी गई .कुनूर में CDS के शवो पर लोगो द्वारा फूल बरसाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. पूरा देश इस समय वीर सपूतो को नम आँखों से याद कर रहा है .
आज सुबह 11 बजे से 12: 30 बजे तक देश के आम नागरिक जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है .इसके बाद दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड चौक में अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा.
उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे जनरल बिपिन रावत -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा प्रणाली के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रणनीतिक मामलों में उनकी समझ और दृष्टिकोण असाधारण था। भारत के पहले सीडीएस के तौर पर उन्होंने रक्षा सुधारों समेत हमारे सशस्त्र बलों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर काम किया। उनके पास सेना में काम करने का लंबा अनुभव था। भारत उनकी असाधारण सेवाओं को कभी नहीं भूल पाएगा।