THE NEWS WARRIOR
21 /02 /2022
मामले की तह तक जाने के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा
खुंडीधार और आसपास के क्षेत्रों में जांच पड़ताल शुरू
शव होने की आशंका
सोलन:-
थाना सोलन के अंतर्गत खुंडीधार में कुत्ते के मुंह में इंसानी हाथ मिलने के मामले की तह तक जाने के लिए सोमवार को डॉग स्क्वायड का सहारा लिया। पुलिस ने खोजी कुत्तों की सहायता से खुंडीधार और आसपास के क्षेत्रों में जांच पड़ताल की। कुत्ते के मुंह में इंसानी हाथ मिलने की घटना से कहीं शव होने की आशंका भी जताई जा रही है, जिसके चलते डॉग स्क्वायड का सहारा लिया जा रहा है।
गौरतलब है कि सोलन के खुंडी धार में रविवार को स्थानीय लोगों ने एक कुत्ते को अपने मुंह मेंइंसानी हाथ को ले जाते देखा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से इंसानी हाथ तो बरामद कर लिया, लेकिन इससे जुड़े तथ्यों के ऊपर से अभी पर्दा नहीं उठा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस डॉग स्क्वैड का सहारा ले रही है। जल्द की मामले के ऊपर से पर्दा उठेगा।