THE NEWS WARRIOR
7 /04 /2022
बिलासपुर से कीरतपुर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर साढ़े तीन सौ फीट गहरी खाई में लुढ़का
हादसे में ट्रक चालक-परिचालक गंभीर रूप से घायल
चालक-परिचालक की पहचान 51 वर्षीय मनोहर लाल व 21 वर्षीय साहिल निवासी मरहाणा लदरौर जिला बिलासपुर के रूप में हुई
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची
स्वारघाट:
पंजाब-हिमाचल की सीमा गरामौड़ा के समीप बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ सीमेंट लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब साढ़े तीन सौ फीट गहरी खाई में लुढ़क गया। इस हादसे में ट्रक चालक-परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस के माध्यम से एफआरयू नालागढ़ ले जाया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
चालक-परिचालक की पहचान 51 वर्षीय मनोहर लाल व 21 वर्षीय साहिल निवासी मरहाणा लदरौर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखचे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची। ट्रक सड़क पर कई पैरापिट से टकराता हुआ लुढ़का है।