बैजनाथ : मां ने बच्चे के साथ निगला जहर, मां की मौत बेटा उपचाराधीन।
21 सितंबर 2021
थाना बैजनाथ के अंतर्गत आने वाली एक मां ने अपने आठ साल के बच्चे के साथ जहर निगल लिया। जानकारी के मुताबिक मां की मौत हो गई और बेटा टांडा में उपचाराधीन है। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान शिव रजनी (35) पत्नी भाग सिंह निवासी नौकरी की जहर खाने से मौत हो गई है।पुलिस को दिए बयान में मृतका के ससुर भीखम राम ने बताया कि सुबह बहू अपना खाना अपने कमरे में ले गई तथा पोता भी उसके साथ ही था। उन्होंने बताया कि उसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ खाना खाने के बाद घर की छत पर काम करने चले गए।
परिजनों का बयान
करीब 2 घंटे के बाद वे नीचे आए तो उन्होंने देखा कि बहू व पोता बैड पर सोए थे, जब उसने बहू को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी। इस पर उन्होंने एक प्राइवेट डाक्टर को घर बुलाया तो उन्होंने मेरी बहू को मृत घोषित कर दिया तथा मेरा पोता अंशु भी अचेत अवस्था में था। पोते को वे टांडा अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मुझे संदेह है कि मेरी बहू ने कोई जहरीली चीज खुद भी खा ली तथा पोते को भी खिला दी है।
ए.एस.आई. लीलाधर का कहना है कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।