नशा माफिया पर शिमला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, खेप के साथ पकड़े 3 युवक
हिमाचल प्रदेश में जहां नशा माफिया तेजी से फैलता जा रहा है वहीं प्रदेश की पुलिस भी नशा माफिया के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए तेजी से कार्य कर रही है पुलिस द्वारा आए दिन नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है। वही ताजा मामला राजधानी शिमला से आया है जहां बुधवार देर रात पुलिस द्वारा खेप के साथ तीन युवकों को पकड़ा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब शिमला पुलिस गश्त पर थी इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मशोबरा की तरफ से एक गाड़ी में नशा तस्कर जा रहे हैं पुलिस द्वारा इस गाड़ी को संजौली बाईपास के पास रोका गया। पुलिस को देख गाड़ी में सवार तीन लोग घबरा गए पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गाड़ी से 33 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। अब पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
तीनों आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी संदीप, शिमला निवासी मनोज और जुग्गा निवासी पवन ठाकुर के रूप में हुई है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है तथा अब उनसे पूछताछ कर रही है डीएसपी कमल वर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है।