0
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
उपचुनाव दिखाएगा बीजेपी को आइना, हर वर्ग बीजेपी से हताश : विक्रमादित्य सिंह
शिमला, 28 सितंबर 2021
शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उपचुनाव बीजेपी को आइना दिखाएगा। समाज का हर वर्ग बीजेपी से दुखी एवं हताश हैं। मंहगाई चरम सीमा पर है। बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। किसान एवं बागवानों की समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है। किसान बागवानों इस सरकार से हताश हैं, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि स्वयं जो भाजपा से सन्तुष्ट बागवान थे इस समय वे भी भाजपा के विरुद्ध खड़े हैं उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से व्यक्तिगत रूप से भी उन्होंने बात की है। किसानों को फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहा है। ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए जो बागवानों की हितैषी नहीं है।