THE NEWS WARRIOR
08/03/2022
“महिला सशक्तिकरण: कल,आज और कल” विषय पर एक खुली परिचर्चा
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कार्यक्रम में ओशीन शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि की शिरकत
घुमारवीं:-
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला सैल, जेंडर चैंपियन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में किया गया जिसमे हिमाचल प्रशासनिक अधिकारी ओशीन शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि शिरकत की । इस कार्यक्रम में बच्चो को संबोधित करते हुए ओशीन शर्मा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटे को समझाओ के नारे पर बल देते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के लिए कहीं न कहीं पुरुष प्रधान समाज की मानसिकता है जिसे बदलना होगा।
नारी सृष्टि की सर्वोत्तम कृति
महाविद्यालय में सह पाठ्य गतिविधियों के संयोजक प्रो. सुरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के स्वागत भाषण में कहा की नारी एक सृष्टि की सर्वोत्तम कृति है जिसके बिना सृष्टि की कल्पना करना संभव ही नही है। वहीं कॉलेज प्राचार्य रामकृष्ण अपने संबोधन में कहा कि भारतवर्ष में प्रचलित कुप्रथाओं का कारण हमारी मानसिकता ही है। जिसे शिक्षा के द्वारा खत्म किया जा सकता है।
“महिला सशक्तिकरण विषय पर खुली परिचर्चा का
कार्यक्रम में “महिला सशक्तिकरण:कल,आज और कल” विषय पर एक खुली परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसका संचालन जेंडर चैंपियन क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ. रीता कुमारी ने किया। इस परिचर्चा में कॉलेज के प्राध्यापकों,छात्र छात्राओं और मुख्य अतिथि ओशीन शर्मा ने भाग लिया । विद्यार्थियों में बी.सी.ए.के पुनीत , जेंडर चैंपियन क्लब की जागृति धीमान, द्वितीय वर्ष की प्रियंका, पूजा शर्मा ने मुख्य अतिथि से प्रश्न किए । इस अवसर पर बीएससी तृतीय वर्ष की दीपाली, जेंडर चैंपियन जागृति धीमान, शिवानी,रितिका और अनामिका ने महिला दिवस पर अपने विचार रखे ।प्रो. मनोरमा चौहान और डॉ.अंजना कुमारी ने मंच संचालन किया।
कार्यक्रम में सह पाठ्य गतिविधियों के संयोजक भी रहें उपस्थित
महिला सैल की संयोजक डा. ज्योति प्रभा ने मुख्य अतिथि एवं सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सभी सह पाठ्य गतिविधियों के संयोजक प्रो. सुरेश शर्मा, महिला सैल के सदस्य प्रो नीलम शर्मा, प्रो. डिंपल चौहान , प्रो मनोरमा, डॉ. शिष्टा शर्मा,प्रो. रीना शर्मा , डॉ. अंजना कुमारी, प्रो. अंजना, प्रो.पूनम कुमारी, डॉ. दामोदर गौतम, डॉ. महेंद्र सिंह भाटिया, प्रो. प्रवीन सांख्यान, नीलम, वर्षा, रजनी, पूजा, आंचल, अनु , रीता, राजकुमारी, जमना, जेंडर चैंपियन क्लब, विज्ञान विभाग, वाणिज्य विभाग, कला संकाय के विद्यार्थी अन्य शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहें।
यह भी पढ़िए……………
कुल्लू के औट-सैंज हाईवे निर्माण की एक बार फिर से बंधी आस, भूमि अधिग्रहण के लिए मांगे टेंडर