The news warrior
28 सितंबर 2023
बिलासपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराण में 24 से 26 सितम्बर तक आयोजित छात्राओं की अंडर-19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जेजवीं स्कूल की खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा । जिसमें स्कूल की टीम ने कबड्डी का खिताब अपने नाम किया है । फाइनल मुकाबले में जेजवीं ने झंडूता को 34-28 से मात दी।
चार खिलाड़ी चयनित
विद्यालय की कबड्डी की तीन खिलाड़ियों श्वेता शर्मा, वंशिका शर्मा तथा कृतिका शर्मा व बेडमिंटन की एक खिलाड़ी महक शर्मा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है । विद्यालय पहुँचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी । उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत तथा टीम प्रभारी शारीरिक शिक्षक शेर सिंह तथा कम्प्यूटर साइंस के प्रवक्ता राकेश कुमार के कुशल प्रशिक्षण को दिया। इस मौके पर पाठशाला के सभी अध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।