क्यों अचानक फिर दिल्ली लौट गए सी एम जयराम ?
Vmrt ट्रस्ट का सरंक्षक हिमाचल प्रदेश का मूख्यमंत्री होता है 1991 में शान्ता कुमार ने ट्रस्ट की नीवं रखी थी।
परन्तु ट्रस्ट की मीटिंगों में उसके बाद कभी कोई मूख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से शामिल नही हुआ।
शान्ता कुमार के आदर और समम्मान को संवेदनशील मुख्य्मंत्री ने बरकरार रखा और अपना टूर प्रोग्राम चेंज करके सिर्फ एक दिन के लिए हिमाचल आये और ट्रस्ट की मीटिंग में भाग लिया। खुद शान्ता कुमार ने यह बात कही की पहली बार कोई सी एम 30 वर्ष में मीटिंग में आया।
गौरतलब है कि जयराम ठाकुर प्रदेश से बाहर थे और उनका मध्य प्रदेश से वापसी के बाद अभी दिल्ली रुककर केंद्रीय नेताओं से मीटिंग्स करने के बाद हिमाचल आने का प्रोग्राम था। परन्तु ट्रस्ट की मीटिंग और शान्ता कुमार के आग्रह को देखते हुए मूख्यमंत्री अंतिम समय मे प्रोग्राम बदलकर हिमाचल पालमपुर आये
और फिर से दिल्ली रवाना हो गए।