विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेने से होगा शारीरिक एवं बौद्धिक विकास

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:6 Minute, 21 Second

THE NEWS WARRIOR
20 /08 /2022

 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने की शिकरत

बिलासपुर:

उपमंडल घुमारवीं के तहत आने बाली कोठी पंचायत के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के प्रांगण में चल रही तीन दिवसीय अंडर 14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने शिकरत की। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य नीलम वर्मा ने मुख्यातिथि का शॉल व टोपी पहना कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री ने समापन समारोह के दौरान विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए।

जीवन में खेलों का अहम योगदान

श्री गर्ग ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेलों का अहम योगदान है। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ व चुस्त बनता है बल्कि कौशल का भी विकास करने में मदद मिलती है तथा साथ ही विभिन्न खेल आयोजनों के चलते युवाओं की ऊर्जा को एक सकारात्मकता प्रदान करने में मदद मिलती है। उन्होने कहा कि आज हमारे समाज में कई तरह की सामाजिक बुराईयां रही हैं, जिनके चंगुल में फंसकर हमारी युवा पीढ़ि पथ-भ्रष्ट हो रही है। लेकिन विभिन्न खेल आयोजनों से युवा शक्ति को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखा जा सकता है । विद्यार्थियों को खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई में भी एकाग्रचित्त होकर मेहनत करनी चाहिए।

खिलाड़ियों की डाइट मनी को किया दुगना 

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की डाइट मनी को दुगना किया है ताकि खेल कूद प्रतियोगिता को बढ़ावा दिया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय पाठशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 21हजार रुपये अपनी एच्छिक निधि से देने की घोषणा की । खेल प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न 5 प्रकार के खेलों कब्बड्डी खोखो, बेडमेन्टन, बॉलीबॉल ओर कुस्तीयों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में घुमारवीं खंड-2 के 25 स्कूलों के करीब 349 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

ऑल राउंड वेस्ट की ट्रॉफी मिनर्वा को दी गई

इस प्रतियोगिता में ऑल राउंड वेस्ट की ट्रॉफी मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं तथा मार्च पास्ट की ट्रॉफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी को दी गई । बॉलीबॉल में मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं विजेता तथा राजकीय उच्ज पाठशाला टकरेहडा उपविजेता , कब्बड्डी में मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं विजेता तथा राजकीय उच्च पाठशाला त्यूंन खास उपविजेता , बैडमिंटन में शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं विजेता , राजकीय उच्च पाठशाला भगेड उपविजेता,चैस में डी ए वी पब्लिक स्कूल घुमारवीं विजेता तथा हिम सर्वाेदय स्कूल घुमारवीं उपविजेता , खो खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक अमरपुर विजेता तथा बल्हचुरानी उपविजेता ,कुश्ती में शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समोह उपविजेता रहा ।

कुश्ती प्रतियोगिता

कुश्ती प्रतियोगिता में 35 किलो भार में अमन कुमार समोह गोल्ड मैडल और काव्या हिम सर्वाेदय घुमारवीं सिल्बर मैडल जीता तथा लोकेश ऋषिकेश ने ब्राउन जीता। 38 किलो ग्राम में आर्यन शर्मा कुमार होली हार्ट घुमारवीं ने गोल्ड मैडल और अहसान अंसारी कोठी सिल्बर मेडल व कार्तिक ऋषिकेश ने ब्राउन मॉडल जीता। 41 किलो भार में मोहित चंदेल टकरेहड़ा ने गोल्ड मैडल ओर सूर्यांश चन्देल समोह ने सिल्बर ओर चिराग अमरपुर ने ब्राउन मॉडल जीता। 44 किलो भार में प्रिेंस समोह ने गोल्ड और मोहित बैहनाजट्ां ने सिल्वर तथा सिवान्स शिवा इंटरनेशन घुमारवीं ने ब्राउन मॉडल जीता।

गणमान्य ब्यक्ति रहे मौजूद 
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान नंद लाल , उपप्रधान ओम प्रकाश पंचायत समिति सदस्य रवी कौशिक व निशा शर्मा ,स्कूल प्रबन्धन समिति प्रधान सहित समस्त स्कूल स्टाफ ओर कई गणमान्य ब्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

 

 

यह भी पढ़े:-

प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा पर भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए लगाई रोक

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊना: चिट्‌टा के तीन अलग-अलग मामलों में 4.57 ग्राम नशा बरामद

Spread the love THE NEWS WARRIOR 20 /08 /2022 आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज ऊना: हिमाचल के ऊना में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 4.57 ग्राम चिट्‌टा पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों […]

You May Like