The news warrior
1 जुलाई 2023
शिमला : प्रदेश के सरकारी हिंदी मीडियम स्कूलों को इंगलिश मीडियम में बदलने के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है । इसके लिए सरकार ने शिक्षा विभाग से स्कूलों का ब्यौरा मांगा है। उन्होंने यह जानकारी मांगी है कि वर्तमान में प्रदेश के कितने स्कूल इंगलिश और हिंदी मीडियम हैं, कितने स्कूलों में हिंदी और इंगलिश दोनों मीडियम में पढ़ाई हो रही है । इसको लेकर शिक्षा विभाग ने भी सभी जिला उपनिदेशकों से मामले पर रिपोर्ट तलब कर ली है। इसके बाद विभाग यह रिपोर्ट सरकार को भेजेगा।
चुनाव घोषणा पत्र में कही थी इंगलिश मीडियम करने की बात
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश के सरकारी स्कूलों को इंगलिश मीडियम करने की बात कही थी । ऐसे में अब प्रदेश सरकार ने अपना चुनावी वायदा पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए स्कूलों से ब्यौरा मांगा गया है। इस दौरान प्राइमरी, मिडल, हाई व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में हिंदी के साथ-साथ इंगलिश मीडियम भी शुरू किया जाना है। वैसे प्रदेश के कई स्कूलों में हिंदी और इंगलिश मीडियम दोनों में पढ़ाई कारवाई जा रही है लेकिन कई स्कूलों में केवल हिंदी मीडियम ही है ।