0
0
Read Time:1 Minute, 24 Second
The news warrior
23 जून 2023:
मंडी : मंडी जिला के सुंदरनगर शहर के रामनगर वार्ड के समीप एचआरटीसी की बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। गनीमत यह रही कि बस नीचे नहीं लुढ़की अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
बस की ब्रेक फेल होने से पेश आया हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की बस मंडी से कैहनवाल जा रही थी। रामनगर वार्ड से होकर जा रही यह बस जैसे ही सन्यारडी के समीप पहुंची तो मोड़ काटने के दौरान अचानक चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया।
बस में 30-35 यात्री थे सवार
बस पीछे की ओर लुढ़कती हुई सड़क से बाहर हो गई। नीचे खाई में गिरने से पहले ही बस की बॉडी जमीन को छू गई और बस बड़ा हादसा होने से पहले ही रूक गई। हादसे के वक्त बस में 30 से 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है ।