THE NEWS WARRIOR
22 /08 /2022
रौड़ा सैक्टर में एक युवक ने मारपीट की तथा आरोपी युवक के पिता ने भी उसे धमकाया
बिलासपुर:-
एम्स संस्थान कोठीपुरा में एसोसिएट प्रोफैसर के पद पर कार्यरत विजया कुमार सेठी निवासी जिला गंजम-उड़ीसा ने सदर पुलिस थाना में अपनी शिकायत देकर बताया कि उसके साथ रौड़ा सैक्टर में एक युवक ने मारपीट की तथा आरोपी युवक के पिता ने भी उसे धमकाया। विजया कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि वह वर्तमान में बिलासपुर शहर के रौड़ा सैक्टर-2 में एक किराए के मकान में रह रहा है। उसकी कार पर कुछ दिन पूर्व एक डैंट उसे दिखाई दिया। लोगों ने उसे बताया कि यह डैंट उसके पड़ोसी के लड़के ने डाला है। उस युवक के मिलने पर जब उसने युवक से इस मामले में बात करने की कोशिश की तो आरोपी युवक ने उसे गले से पकड़ कर घसीटना शुरू कर दिया व हाथ में पत्थर उठाकर मारपीट की।
मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू
इस दौरान युवक ने उसे गालियां भी निकालीं। शिकायत में आगे बताया गया कि आरोपी युवक के पिता भी मौके पर डंडा लेकर मारने आ गया। विजया के अनुसार उसकी पत्नी ने उसे इन लोगों से छुड़ाया। इस दौरान युवक ने उसकी गाड़ी तोडऩे की धमकी भी दी। डी.एस.पी. मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि विजया कुमार की शिकायत के आधार पर सदर थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े:-