एयरपोर्ट के एकतरफ़ा फैसला न बदला तो विधायक (बल्ह) के घर पर होगा धरना एवं प्रदर्शन : बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति
सयुंकत किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितम्बर को एस डी एम बल्ह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
बल्ह 23 सितंबर 2021
बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने फैसला किया है कि अगर 9 नवम्बर तक मुख्यमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया तो 10 नवम्बर को स्थानीय विधायक के घर के बाहर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा । यह बात समिति के अण्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने नेरचोक को प्रेस को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समिति ने यह फैसला भी किया है कि सयुंकत किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितम्बर को एस डी एम बल्ह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन व प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समिति ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बार-बार समय मांगा लेकिन समय नहीं दिया जा रहा है, सथानीय बिधायक, बल्ह ब जिलाधीश मण्डी के माध्यम से भी गुहार लगाई परन्तु बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे की जद में आने वाले किसानों को विश्वास में न लेकर मुख्यमंत्री जयराम एकतरफा चल रहे हैं।
सचिव,नन्द लाल वर्मा ने 20 सितम्बर को मुख्यमंत्री दूवारा बल्ह (गागल) में दिए गए बयान का खंडन करते हुए कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री मान रहे हैं कि बल्ह की जमीन बहुत उपजाऊ है और इसे मिनी पंजाब कहा जाता है किसान अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है दूसरी तरफ हेरानी की बात है कि जयराम ठाकुर बल्ह के किसानों को पूरी तरह से उजाड़ना चाहते हैं। वह कह रहे हैं कि ड्रीम प्रोजेक्ट को हर हाल में पूरा किया जायेगा और उचित मुआबजा और विस्थापितों को स्थापित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने प्रश्न किया कि आज तक भाखड़ा, पोंग डैम, कोल डैम के कितने विस्थापितों को राज्यस्थान में बसाया जा चूका है किसान अभी तक विस्थापन का दंश झेल रहे है और फोरलेन मे अभी तक भूमि अधिगहरण कानून, 2013 व चार गुना मुआबजा नहीं लागु कर पाई है।
उपप्रधान प्रेम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ओ एल एस सर्वे को झुठला रहे हैं उनके अनुसार यहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जायेगा परन्तु ओ एल एस के सर्वे के अनुसार केवल 2150 मीटर,व 72 सीटर छोटा हवाई जहाज के लिए ही उचित है और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 3150 मीटर हवाई पट्टी बनानी है तो सुंदर नगर की पहाड़िया (बंदली धार) 500 मीटर काटनी पड़ेगी जो की कभी भी संभव नहीं है और लीडार सर्वे ने 327 वर्ग किलोमीटर का एरिया का सर्वे किया है अभी तक क्लियर नहीं कहा और कितना बनेगा, मुख्यमंत्री का यह कहना कि जल्दी ही प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करंगे जो कि एक बचकाना बयानबाजी की गई है अभी तक परियोजना प्रारूप, सामाजिक व पर्यावरण अलांकन एवं इकनोमिक फिसिबिलिटी व भूमि अधिगहरण जैसी प्रक्रिया नहीं हो पाई है तब तक कैसे उद्घाटन हो जाएगा।