हिमाचल प्रदेश में मौसम : शिमला सहित अन्य जिलों में बारिश का कहर, आगामी 26 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर।
शिमला, 23 सितंबर 2021
हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार खराब हो रहा है। शिमला सहित सोलन, सिरमौर जिला में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 26 सितंबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से किसानों को अपनी फसलें खराब होने का डर सता रहा है।बारिश के कारण जगह जगह भूस्खलन की खबरें भी सामने आ रही है। इससे यातायात भी काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है।
कुल्लू और लाहौल-स्पीति में चार दिनों से बारिश दौर जारी है। बुधवार रात से जिले भर में बारिश हो रही है। जबकि बारालाचा, रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। बारिश व पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मौसम काफी ठंडा हो गया है। गुरुवार सुबह से हो रही बारिश के चलते सेब व अनार का तुड़ान प्रभावित हुआ है। वहीं कई संपर्क मार्ग दलदल में तबदील हो गए हैं। इसके साथ ही घास कटाई भी खराब मौसम के चलते बंद हो गई है। किन्नौर जिले की ऊंची पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ है। वहीं जिले के निचले क्षेत्रों, आउटर सिराज और ऊपरी शिमला में बारिश का दौर जारी है।