0
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
IPL News : CSK बनाम KKR के बीच आज होगा कड़ा मुकाबला।
26 सितंबर 2021
आईपीएल 2021 में आज तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होगी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। सुपर किंग्स लगातार जीत के साथ आ रही है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी लगातार दो मैच जीते हैं। आज यदि सीएसके जीतती है तो वहीं भी क्वालिफिकेशन के बेहद करीब होगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टाप तीन में अपनी जगह बनाने को उतरेगी। सीएसके के बल्लेबाजों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं केकेआर को भी अब अपनी परफेक्ट इलेवन मिल चुकी है। युवा ओपनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को मौका दिया है।