*बिलासपुर ग्वालथाई में हर्बल इंडिया पैथोकेम लिमिटेड में 8 हजार से 50 हजार तक जॉब
* 24 मार्च को हर्बल इंडिया पैथोकेम लिमिटेड, ग्वालथाई में कैंपस इंटरव्यू
THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर 18 मार्च –
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि हर्बल इंडिया पैथोकेम लिमिटेड द्वारा ग्वालथाई के
द्वारा एक पद जनरल मैनेजर, 2 पद प्लांट सुपरवाइजर, 2 पद ऑपरेटर, 1 पद मार्केटिंग एक्सेक्यूटिव्स, 8 पद हेल्पर्स तथा
1 पद लैब ट्रैनी को भरने हेतू 24 मार्च को हर्बल इंडिया पैथोकेम लिमिटेड, ग्वालथाई तहसील श्री नैना देवी जी, जिला
बिलासपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जनरल मैनेजर के पद के लिए मासिक मानदेय 50 हजार रुपय, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता Msc
Chemistry तथा न्यूनतम 5 वर्ष का हर्बल इंडस्ट्री सम्बन्धित अनुभव तथा उम्र 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मार्केटिंग एक्सेक्यूटिव्स के पद के लिए मासिक मानदेय 20 हजार रुपये, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता MBA तथा
न्यूनतम 3 वर्ष का सम्बन्धित अनुभव तथा उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्लांट सुपरवाइजर के पद के लिए
मासिक मानदेय 15 हजार रुपये, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता B.Sc Chemistry तथा न्यूनतम 3 वर्ष का सम्बन्धित
अनुभव तथा उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, ऑपरेटर के पद के लिए मासिक मानदेय 12 हजार रुपये, अनिवार्य
शैक्षणिक योग्यताB.Sc Chemistry तथा न्यूनतम 2 वर्ष का सम्बन्धित अनुभव तथा उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी
चाहिए, लैब ट्रैनी के पद के लिए मासिक मानदेय 9 हजार रुपये, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता B.Sc Chemistry, उम्र 25
वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा हेल्पर्स के पद के लिए मासिक मानदेय 8,250 रुपये, अनिवार्य शैक्षणिक
योग्यता Matric, उम्र 20 वर्ष से अधिक इच्छुक पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजो सहित 24 मार्च को प्रातः
10.30 बजे हर्बल इंडिया पैथोकेम लिमिटेड ,प्लॉट न0 1, 2, 10, फेज-4, इंडस्ट्रियल एरिया ग्वालथाई, तहसील श्री नैना
देवी जी, जिला बिलासपुर में पहुंच कर इंटरव्यू में भाग ले सकते है।