0
0
Read Time:57 Second
डलहौजी : विधायक आशा कुमारी के पैलेस जंदरीघाट में गिरी आसमानी बिजली।
डलहौजी, २ अक्टूबर २०२१
डलहौजी : विधायक आशा कुमारी के पैलेस जंदरीघाट में बीती रात को आसमानी बिजली गिरने की ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक आंगन में 80 फुट का देवदार का पेड़ दो हिस्सों में बंट गया। बीती रात को तेज बारिश की वज़ह से जगह जगह नुकसान की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं विधायक के पैलेस में भी बारिश की वज़ह से बिजली गिरी जिससे की देवदार का पेड़ दो हिस्सों में बंट गया। इसके अलावा कोई अन्य नुकसान की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।