सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन वितरण-मांग के लिए बनाई 12 सदस्यीय राष्ट्रीय टास्क फोर्स

0 0
Spread the love
Read Time:5 Minute, 41 Second

फोटो इन्टरनेट से लिया गया है 

*सुप्रीम कोर्ट की राष्ट्रीय टास्क फोर्स ऑक्सीजन के वितरण-मांग पर रखेगी नजर

*12 सदस्यीय टीम में 10 भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र के जाने माने विशेषज्ञ डॉक्टर  

*यह टास्क फोर्स कोविड के इलाज के लिए जरूरी दवाओं की समान व उचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सुझाव भी देगी

 

THE NEWS WARRIOR 

09 मई 2021  DELHI 

 

देश इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। संक्रमण की तेज दर के साथ देश में ऑक्सीजन की कमी ने स्थिति और गंभीर कर दी है। देश में ऑक्सीजन की मांग और वितरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने अपने आदेश में एक सदस्यीय राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दिया है। यह टास्क फोर्स पूरे देश में ऑक्सीजन की जरूरत और वितरण का आकलन और सिफारिश करने का काम करेगी।

यह टास्क फोर्स कोविड के इलाज के लिए जरूरी दवाओं की समान व उचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सुझाव भी देगी और महामारी के चलते पैदा हुए अन्य मुद्दों के समाधान पर भी सुझाव देगी। सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने टास्क फोर्स के सभी सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से बात की है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर यह टास्क फोर्स काम शुरू कर देगी। टास्क फोर्स अपनी रिपोर्ट केंद्र और अदालत के पास जमा करेगी लेकिन इसकी सिफारिशें सीधे सुप्रीम कोर्ट को भेजी जाएंगी।

जानकारी के अनुसार शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह जरूरी सहायता उपलब्ध कराए और कहा है कि सभी हिस्सेदार (राज्य सरकार से लेकर अस्पतालों तक) हर हालत में सहयोग करें। इस टास्क फोर्स की शुरुआती अवधि छह महीने निर्धारित की गई है। इसकी अगुवाई पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. भाबातोष बिस्वास करेंगे। उनके साथ इस टास्क फोर्स में गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल के चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान को भी जगह दी गई है।

 

यह रहेंगे इस कमेटी के सदस्य 

 

1. डॉ. भाबातोष बिस्वास, पूर्व वाइस चांसलर, पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज।

2. डॉ. देवेंदर सिंह राणा, चेयरपर्सन, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, सर गंगाराम अस्पताल, दिल्ली।

3. डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, चेयरपर्सन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, नारायणा हेल्थकेयर, बंगलूरू।

4. डॉ. गगनदीप कांग, प्रोफेसर, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु।

5. डॉ. जेवी पीटर, डायरेक्टर, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, सवेल्लोर, तमिलनाडु।

6. डॉ. नरेश त्रेहान, चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मेदांता हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम।

7. डॉ. राहुल पंडित, डायरेक्टर, क्रिकिकल केयर मेडिसिन एंड आईसीयू, फोर्टिस हॉस्पिटल, मुलुंड एवं कल्याण (महाराष्ट्र)।

8. डॉ. डॉ. सौमित्र रावत, चेयरमैन एवं हेड, डिपार्टमेंड ऑफ सर्जिकल गैस्ट्रोएन्टरोलॉजी एंड लिवर ट्रांसप्लांट, सर गंगाराम              अस्पताल, दिल्ली।

9 .डॉ. शिव कुमार सरीन, सीनियर प्रोफेसर एंड हेड ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ हेपटोलॉजी, डायरेक्टर, इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंस, दिल्ली।

10.डॉ. झरीर एफ उदवादिया, कन्सल्टेंट चेस्ट फिजीशियन, हिंदुजा हॉस्पिटल, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल एंड पारसी जनरल हॉस्पिटल, मुंबई।

11.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव।

12.टास्क फोर्स का कन्वेनर, जो एक सदस्य भी होगा, केंद्र सरकार के लिए टास्क फोर्स का कैबिनेट सचिव होगा।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

हिमाचल के किस जिले में कब कब होगी छूट पढ़ें पूरी खबर

Spread the love10 मई सोमवार सुबह छह बजे से हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें और सख्त हो जाएंगी। ये बंदिशें 17 मई सुबह छह बजे तक लागू रहेंगी। 10 मई सोमवार की सुबह छह बजे से प्रदेश में दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा अन्य […]

You May Like