ख़ाकी बने डूबते का सहारा – पुलिस जवानों ने ब्यास में डूब रहे व्यक्ति को बचाया
मंडी – प्रदेश के जिला मंडी में ब्यास नदी में डूब रहे एक व्यक्ति को बचाने के लिए ख़ाकी फरिश्ता बनकर सामने आई है पुलिस के 2 जवानों द्वारा अपनी बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाया गया। इस दौरान एक छोटी सी चूक ना केवल डूबते हुए व्यक्ति की जान पर भारी पड़ सकती थी बल्कि दोनों पुलिस जवानों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम सदर थाना में इस बात की सूचना मिली की भयुलि पुल के नजदीक एक व्यक्ति व्यास नदी में डूब रहा है सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी भानु प्रताप व मानक मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंच कर पाया युवक नदी में डूब रहा है और इस दौरान पुलिस जवानों ने देर न करते हुए अपनी वर्दी उतारी और अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी में कूद पड़े। जवानों की कड़ी मशक्कत के बाद को ब्यास नदी से निकाल दिया गया है।
इस घटना के बाद वहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने पुलिस जवानों के साहस और वीरता की तारीफ की है तो पुलिस जवानों को सम्मानित करने के लिए भी कहा है उनका कहना है कि डूबते हुए व्यक्ति को मौत के मुंह से बचा कर वापस लाना एक बहुत बड़ी बात है।