देश में कोरोना मामलों में चौथे दिन भी बढ़ोतरी, हिमाचल में 24 घंटों में नहीं गई एक भी जान
शिमला – देश में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले लगभग 4 दिनों से मामले लगातार बढ़ रहे हैं शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस महामारी के कारण 34,403 नए मामले सामने आए हैं। वही इस दौरान 320 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। राहत की बात यह है कि 37,950 लोगों ने वायरस को हराया है और स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही बीते दिन केरल में सर्वाधिक मामले 22,182 दर्ज किए गए हैं। वही 178 लोगों की मौत केरल में हुई है इसके साथ अब केरल में कुल मामले बढ़कर 44 लाख 46 हजार 228 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 23,163 पर पहुंच गई है।
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 209 नए मामले सामने आए हैं जबकि 197 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश के लिए राहत की खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में एक भी जान नहीं गई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 3,631 लोगों की जान जा चुकी है। हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस 1580 हैं। इसके साथ ही अब तक 2 लाख 11 हजार 412 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी है।