नोफ़ल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी धूमधाम से मनाएगी गुरु रामदास का प्रकाश पर्व
नोफ़ल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी शिमला 22 अक्टूबर को गुरु रामदास का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाएगी संस्था के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को कैंसर हॉस्पिटल आई.जी. एम. सी. में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सुबह 8.30प्रातः -10.30 प्रातः – चाय नाश्ता
11 बजे से गुरु का लंगर अट्टू वरतेगा गुरु नानक का घर कैंसर हॉस्पिटल आईं जी एम सी
12.10 पर कैंसर मरीजों और उनके तीमारदारों को कैंसर हिस्पिटल मे भोजन परोसा जाएगा ।
नोफ़ल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा कैंसर हिस्पिटल आईजीएमसी और रिपन अस्पताल में मुफ़्त लंगर सेवा दी जा रही है और संस्था अगले महीने कांगड़ा जिले की 11 गरीब लड़कियों की शादी भी करवाने जा रही है । इसके अलावा संस्था बच्चों की पढ़ाई ,ज़रूरत मंद महिलाओ को सिलाई मशीन रिज मैदान पर घोड़े ,बच्चों को एनर्जी ड्रिंक ,ज़रूरतमंद बच्चों को दूध इत्तियादी की सहायता भी करती है।