The news warrior
17 जुलाई 2023
बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है । पुलिस थाना सदर की एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्तियों को 15.90 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता
जानकारी के मुताबिक एसआईयू टीम थाना सदर के क्षेत्राधिकार में मंडी भराड़ी फोरलेन चौक पर नाकाबंदी पर थी। नाकाबंदी के दौरान वहाँ से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । इस दौरान एसआईयू टीम ने एक कार नंबर एचपी 52A-1716 को रोका और उसकी तलाशी ली । कार में सवार दो व्यक्तियों संजय कुमार(34) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी वीपीओ कांगू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी, अरविंद कुमार (38) पुत्र सुनीति कुमार वीपीओ अमरपुर तहसील सदर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर से 15.90 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ ।