घुमारवीं कॉलेज में जेंडर चैंपियन क्लब द्वारा सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

0 0
Spread the love
Read Time:5 Minute, 43 Second

घुमारवीं कॉलेज में जेंडर चैंपियन क्लब द्वारा सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

 

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में जेंडर चैंपियन क्लब द्वारा सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य द्वारा किया गया | 10 सितंबर से 17 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत जेंडर चैंपियन क्लब के सदस्यों की टुकड़ियाँ महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जेंडर चैंपियन क्लब तथा छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करेंगे |

इस कार्यक्रम में जेंडर चैंपियन जागृति धीमान ने जेंडर चैंपियन क्लब क्या है, इसका उद्देश्य क्या है , और इसके अंतर्गत कौन कौन सी गतिविधियां करवाई जाती है, के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी, साथ ही जेंडर चैंपियन क्लब के विद्यार्थियों एवं नोडल अधिकारी के साथ हुई बैठक में सितंबर माह के लिए निर्धारित की गई गतिविधियों की जानकारी भी दी |

जेंडर चैंपियन अभय आनंद सिंह ने लैंगिक असमानता का स्वरूप एवं लैंगिक समानता की आवश्यकता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए | जेंडर चैंपियन अनामिका सात दिवसीय जागरूकता अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि जेंडर चैंपियन के सदस्यों के दल महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे |

कार्यक्रम में अपने संबोधन में महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के संयोजक प्रोफेसर सुरेश शर्मा ने देश के कई राज्यों में घट रहे लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महिला और पुरुष एक दूसरे के पूरक है और दोनों को एक समान दृष्टि से देखने की आवश्यकता है |

उन्होंने जेंडर चैंपियन की छात्रा सदस्यों से कहा कि वे इस अभियान की शुरुआत अपने घर,परिवार से करें अपने भाई से इस विषय में बात करें क्योंकि कोई भी संस्कार सबसे पहले हमारे परिवार से ही शुरु होता है | जेंडर चैंपियन क्लब का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय परिसर में बूथ बनाकर विद्यार्थियों के साथ संवाद करें और उन्हें संवेदनशील बनाएं |

यह भी पढ़े – मुस्कान को हिमाचल प्रदेश के भारत निर्वाचन आयोग का यूथ आइकन बनने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य रामकृष्ण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतवर्ष में प्राचीन समय में कई कुरीतियां थी जो अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है उन्होंने कहा कि महिला उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, आवश्यकता है कि विद्यार्थी इन कार्यक्रमों के बारे में जागरूक हो |

जेंडर चैंपियन क्लब द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग केवल समस्या ही उजागर ना करें बल्कि समस्या का समाधान खोजने की कोशिश करें, उन्होंने जेंडर चैंपियंस को छात्राओं की समस्याओं की सूची बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा | उन्होंने अपने मार्गदर्शन में कहा कि जेंडर चैंपियन हो शिक्षा एवं रोजगार के उपलब्ध अवसरों की जानकारी भी दें, साथ ही महा विद्यालय के पुस्तकालय में विद्यार्थियों को लैंगिक समानता के विषय में शिक्षित करने के लिए पठन सामग्री उपलब्ध करवाए ताकि विद्यार्थी खाली समय में इसके बारे में पढ़ सकें |

जेंडर चैंपियन क्लब की नोडल अधिकारी डॉ रीता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सात दिन तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान की विस्तृत रिपोर्ट प्राचार्य महोदय को सौंपी जाएगी और प्राचार्य के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के लिए जेंडर चैंपियन क्लब और लिंग समानता से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज व पुस्तकों की सूची पुस्तकालय को भेज दी जाएगी ताकि जल्दी ही विद्यार्थियों को इस विषय से संबंधित पढ़ने को संबंधित मिल सके | इस कार्यक्रम में जेंडर चैंपियन क्लब , पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानिए हिमाचल में क्या है रेट

Spread the love पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानिए हिमाचल में क्या है रेट देशभर के लिए पेट्रोल डीजल की नई कीमतों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। घरेलू कंपनियों द्वारा शनिवार को पेट्रोल डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। देशभर में पेट्रोल की कीमतों […]

You May Like