The news warrior
6 मार्च 2023
शिमला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कांग्रेस सरकार के फैसले पर बयान जारी किया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश के सैंकड़ों शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का काम किया है। कांग्रेस सरकार ने 284 स्कूलों में ताला लगा दिया।
यह भी पढ़ें : इंसानियत शर्मसार, नालागढ़ में पुलिया किनारे मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
शिक्षा में करना चाहिए सुधार
उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि जो शिक्षण संस्थान बंद किए हैं वहां पर विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम है। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि शिक्षण संस्थाओं को बंद करना समाधान नहीं है। बल्कि इस बात पर ध्यान देना है कि सरकारी स्कूलों विद्यार्थियों की संख्या कम क्यों है । उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में गुणवता पूर्ण शिक्षा न मिलने व अच्छी सुविधाएँ ने मिलने के कारण अभिभावक प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं । सरकार को शिक्षा में सुधार करना चाहिए ।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में खुलेंगे 18 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल, जोल सपड़ में बनेगा कैंसर अस्पताल
शिक्षा के स्तर को नीचे ले जाने का काम कर रही सरकार
इसके साथ ही उन्होंने सरकार के सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को मुफ़्त वर्दी न देने के फैसले पर रोष व्यक्त किया है । उनका कहना है कि सरकार के इस फैसले से हजारों छात्र व उनके अभिभावक चिंतित है। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अधिकतर मध्यम वर्गीय परिवार व निम्न वर्गीय परिवार से विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद कोई भी शिक्षा में सुधार नहीं किया है । बल्कि शिक्षा के स्तर को नीचे ले जाने का काम कर रही है । गरीब परिवार से संबंध रखने वाले छात्रों के माता पिता मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने स्कूलों में भेज रहे हैं। परंतु उन पर आर्थिक बोझ बढ़ाने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है।
यह भी पढ़ें : ओवरलोड ट्रक ने तोड़ा बिजली का खंबा, मार्ग अवरुद्ध , डायवर्ट किया गया ट्रैफिक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश ने काँग्रेस सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने सामान्य श्रेणी से आने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त में मिलने वाली वर्दी को बंद करने का फैसला लिया तो विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को लामबंद करके हुए सरकार के इस फैसले के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।