THE NEWS WARRIOR
30 /06 /2022
देशभऱ में COVID-19 केसों में 29.7 फीसदी उछाल
देश में 104,555 लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त
नई दिल्ली:
भारत में एक बार फिर से कोरोना कहर बनकर फूटा है । देशभऱ में COVID-19 केसों में 29.7 फीसदी उछाल देखने को मिला। पिछले 24 घंटे में 18,819 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही देश में 104,555 लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 39 लोगों की मौत हुई है, कोरोना वायरस से देश में अब तक कुल 525,116 मौतें हो चुकी हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी चेतावनी
वहीं 42,822,493 लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं, पिछले 24 घंटे में सही होने वाला का आंकड़ा 13, 827 रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,17,217 कोरोना वैक्सीन दी गई है। अब देश में 1,97,61,91,554 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को चेतावनी दी है कि सीओवीआईडी -19 महामारी बदल रही है, लेकिन ये खत्म नहीं हुई है।
यह भी पढ़े:-
सिंगल यूज प्लास्टिक हिमाचल में भी बैन, जानें कौन-कौन से सामान पर लगी रोक