जिला परिषद बिलासपुर के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) की अधिसूचना जारी – रोहित जम्वाल
DC बिलासपुर रोहित जम्वाल
बिलासपुर 28 नवम्बर:-
उपायुक्त रोहित जम्वाल ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) अधिसूचना 1994 के नियम 9 के अंतर्गत पंचायती राज के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला परिषद बिलासपुर के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) की संख्या 1 से 14 को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है।
अधिसूचना के अनुसार जिला परिषद बिलासपुर वार्ड नम्बर 1 हटवाड़ में ग्राम पंचायत भपराल, लंजता, कोट, हटवाड़, बम, पन्तेहड़ा, घण्डालवीं, मरहाणा, सलाओं-उपरलीं तथा हम्बोट को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 2 डंगार में ग्राम पंचायत लैहड़ी-सरेल, बरोटा, डंगार, पड़यालग, गतवाड़, गाहर, दधोल, सेऊ, तड़ौन, कसारू व भराड़ी को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 3 कुठेडा में ग्राम पंचायत मैहरी-काथला, लद्दा, तलबाड़ा, पटेर, कुठेड़ा, मोरसिंघी, दाबला, कोठी, तियूनखास, भुल्सवाए व तल्याणा को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 4 ननावां में ग्राम पंचायत हवाण, कुहमझवाड़, सरयूनखास, ननावां, मल्यावर, रोहिण, बल्हचुराणी, हरलोग, घुमारवीं, दकड़ी, लुहारवीं, पट्टा व बाड़ी मझेड़वां को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 5 बरठीं में ग्राम पंचायत बरठीं, पपलाह, पलासला, करलोटी, कपाहड़ा, छत, सण्डयार, कोटलू, ब्राहणां, सुन्हाणी, बड़गांव व बलोह को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 6 बैहना ब्राहणां में ग्राम पंचायत हाहड, रोहल, गालियां, बैहना-ब्राहणां, बाला, झण्डूता, बलघाड़, मलांगण, घण्डीर, बल्हसीना, दसलेहड़ा व झबोला को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 7 जेजवीं में ग्राम पंचायत नघ्यार, बड़गांव-गलू, कोसरियां, घराण, सनीहरा, भड़ोली-कलां, कुलज्यार, कलोल, डुडियां, मलराओं, जेजवीं, पपलोआ, सलवाड़ व धनी को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 8 बैहना जट्टा में ग्राम पंचायम समोह, विजयपुर, निहाण, गेहड़वीं, जांगला, नखलेहड़ा, डमली, बड़ोल, बैहना-जट्टा, हीरापुर, औहर, बैरी-मियां व दाड़ी भाडी को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 9 बामटा में ग्राम पंचायत अमरपुर, पनोल बकरोआ, आवारी-खलीण, फटोह, पनोह कन्दरौर, बेनला-ब्राहाणां, निचली-भटेड़, चांदपुर, बल्ह-बलवाणा, कुड्डी, बामटा व ओयल को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 10 बरमाणा में ग्राम पंचायत बरमाणा, पंजगाई, हरनोड़ा, धौनकोठी, जमथल, धार-टटोह, सोलग जुरासी, दरोबड़, दयोली, बिनौला, नोग, बैरी रजादयां व सीहड़ा को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 11 नम्होल में ग्राम पंचायत सुई-सुरहाड़, बाडनू-दिगथली, डोबा, रानी कोटला, भोली, साई-खारसी, सोलधा, छकोह, मलोखर, सिकरोहा, पंजैल-खुर्द, नम्होल व घ्याल को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 12 जुखाला में ग्राम पंचायत कोटला, निहारखण-बासला, जुखाला, माकड़ी-मारकंड, बन्दला, रघुनाथपुरा, कोठीपुरा, राजपुरा, दयोथ, मैहथी, कल्लर, नौणी व स्योहला को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 13 स्वाहण में ग्राम पंचायत कचैली, छड़ोल, तनबौल, टाली, कुटैहला, मंझेड़ री, स्वाहण, बैहल, मण्डयाली, नकराणा, टरवाड़ व कोंडावाला को शामिल किया गया है।
वार्ड नम्बर 14 कोटखास में ग्राम पंचायत धरोट, कोटखास, घवाण्डल, सलोआ, माकड़ी, भाखड़ा, रोडजामन, तरसूह गवालथाई, लैहड़ी, दबट, मजारी, कौलावालां टोबा, बस्सी व खरकड़ी को शामिल किया गया है।