लो जी कमाल हो गया – नल नहीं है पर विभाग ने भेज दिया 16 माह का बिल
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में जहां सरकार और जल शक्ति विभाग शतप्रतिशत क्षेत्रों में पानी के नल लगवाने की बात करता है वही हकीकत कुछ और ही दिखाई देती है। इस बार प्रदेश के जिला बिलासपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है जो सरकार और प्रशासन के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलता दिख रहा है।
बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मैहरी काथला पंचायत के परनाल गांव में सत्या देवी को जल शक्ति विभाग द्वारा बिना नल लगाए ही पानी का बिल भेज दिया गया है। यहां विभाग द्वारा उन्हें 16 महीने का बिल घर भेजा गया है।
सत्या देवी का कहना है कि 2 वर्ष पहले उन्होंने विभाग से नल लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज और फीस जमा करवाए थे लेकिन अभी तक जल शक्ति विभाग द्वारा नहीं लगाया गया। और अब विभाग द्वारा बिना न लगाए ही पानी का बिल घर भेज दिया गया है। सत्या देवी ने आरोप लगाए हैं कि लोगों को नल की सुविधा मिल रही है या नहीं। इसको लेकर विभाग बिल्कुल भी चिंतित नहीं है वहीं लगाने से पहले ही बिल को घर भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उन्हें ₹547 का पानी का बिल भेजा गया है। जल शक्ति विभाग की एसडीओ ने इस मामले में कहा उन्होंने अभी 1 माह पहले ही कार्यभार संभाला है और ना ही उन्हें इस संदर्भ में कोई शिकायत मिली है जैसे ही शिकायत मिलती है महिला की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा।