Read Time:1 Minute, 36 Second
The news warrior
28 फरवरी 2023
मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक युवक का शव मिला है। बस स्टैंड के पास नाले में लोगों ने शव पड़ा हुआ देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक शव को कब्जे में लिया । पुलिस थाना मंडी में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : रामपुर : मकान में लगी आग , बुजुर्ग महिला की झुलसने से मौत
हर ऐंगल से पुलिस कर रही जांच
ASP मंडी मनमोहन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सुबह नाले में शव होने की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ISBT पहुंची और शव को नाले से निकालकर जोनल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान नितेश कुमार पुत्र कृष्ण चंद निवासी बल्ह के रूप में हुई है। वह मनाली से आया था।
ASP ने बताया कि पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है । आत्महत्या है या हादसा इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा ।