हिमाचल पुलिस भर्ती : तीन दिन में 12 हजार 569 ने किया आनलाइन रजिस्ट्रेशन, 7 हजार 411 ने भरा फार्म, 31 तक कर सकते हैं आवेदन
शिमला 3 अक्टूबर
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आनलाइन भर्ती के लिए आवेदन www.recruitment.hppolice.gov.in पर 1 अक्टूबर से प्रकिया शुरू हो चुकी है। तीन दिनों में 12 हजार 569 अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है। जिनमें से 7 हजार 411 अभ्यार्थियों के फार्म जमा हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक है। अभ्यर्थियों के #मार्गदर्शन एवं सुविधा हेतु 7 बटालियन एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, डरोह समेत 8 हेल्पडेस्क स्थापित किये गये हैं। अब तक, कुल 101 उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अपनी #प्रश्न उठाए हैं, जिनका समाधान #helpdesks द्वारा मौके पर ही कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के आधाकारिक फेसबुक पेज से यह जानकारी दी गई है।