एचपीयू की यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं मई महीने से होगी शुरू

Spread the love
THE NEWS WARRIOR
27/04/2022

यूजी बीए, बीएससी, बीकॉम,शास्त्री के पहले और दूसरे साल की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी

मई महीने से होंगी शुरू परीक्षाएं

प्रदेश भर के करीब एक लाख छात्र देंगे परीक्षाएं

शिमला:-

हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की पेपर लीक होने का कारण स्थगित की गई यूजी बीए, बीएससी, बीकॉम,शास्त्री के पहले और दूसरे साल की परीक्षाओं  का नया शेड्यूल जारी कर दिया है।  की यह परीक्षाएं  मई महीने से शुरू होंगी।

परीक्षाएं पहले तय किए गए परीक्षा केंद्रों पर ही की जाएंगी आयोजित

यह परीक्षाएं पहले तय किए गए परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित की जाएंगी प्रदेश भर के करीब एक लाख छात्र इन परीक्षाओं में बैठेंगे।

परीक्षाएं अचानक की गई थी स्थगित

एचपीयू ने 7 अप्रैल से शुरू होने वाली इन दोनों वर्ष की परीक्षाओं को 5 अप्रैल को अचानक स्थगित कर दिया था। विवि को कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र खोले जाने की सूचना मिली थी। पेपर लीक की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने इन दोनों वर्ष की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया था। वहीं यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को तय शेड्यूल के अनुसार 7 अप्रैल से ही शुरू करवा दिया गया था।

 

 

 

 

यह भी पढ़े………………………………….

पुलिस रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद जेओए पेपर लीक मामले मेें कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा को रद्द करने पर लेगा फैसला