संतोषी प्राइवेट आई.टीआई घुमारवीं में रोजगार पाने का सुनहरा मौका
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में स्थित संतोषी प्राइवेट प्राइवेट आई.टी.आई दकड़ी चौक घुमारवीं के कैंपस (Campus) में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है !
गुजरात की कम्पनी सुजुकी मोटर ने आई.टी.आई पास विभिन्न ट्रेड्स में (फिटर मैकेनिक ,टर्नर, बेल्डर ,इलेक्ट्रीशियन ,मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक व्हीकल,ऑटोमोबाइल ) ट्रेड में पास आउट युवाओ को रोजगार का सुनहरा मौका उपलब्ध करवाया है I युवाओ का साक्षात्कार जोकि 4 September 2020 को संतोषी प्राइवेट आई टी आई दकडी चौक घुमारवीं में होगा ।
आई टी आई के प्रिन्सिपल ओ पी शर्मा ने बताया की कम्पनी चयनित ! युवाओ को 17500 मासिक वेतन सहित अन्य सुविधाये प्रदान करेगी I कम्पनी के अधिकारी आई टी आई पास युवाओं जिनकी उम्र 18 से 23 साल
के बीच हो उनका योग्यता के आधार पर चयन करेगी I
युवाओं के पास पैन कार्ड/आधार कार्ड एवम् आई टी आई पास प्रमाण पत्र तीन सेट एवम् पांच फोटो लाना आवश्यक है I आई टी आई के प्रबंधक निर्देशक अमरनाथ ने कहा है कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के बाद युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा मौका है I साक्षात्कार के समय मॉस्क, social distance, सैनेटाइजेशन इत्यादि नियमों का पालन किया जाएगा I