0
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
इस दिन होगी डीएलड के री- अपियर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परिक्षाएं, बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल।
29 सितंबर 2021
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि डीएलड पार्ट वन और पार्ट टू के रि अपियर परीक्षार्थियों की अनूपुरक संबंधित जिला शिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में डीएलड पार्ट वन बैच की परीक्षा तिथि 11/10/2021 से 25/10/2021 तक तथा डीएलड पार्ट टू बैच की परीक्षा तिथि 11/10/2021 से 23/10/2021 तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा संचालन में नियुक्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र में आधा घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।