मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का भौतिक लक्ष्य हुआ पूरा, जल्द ही वित्तीय लक्ष्य भी होगा पूरा

Spread the love

 

THE NEWS WARRIOR
01/03/2022

शिमला में 304 उद्यम  किए गए है स्थापित

10 करोड़ का वित्तीय लक्ष्य किया गया है निर्धारित

योजना के अंतर्गत लंबित मामलों का जल्द होगा निपटारा

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना महत्वाकांक्षी योजना

शिमला:-

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला शिमला को आवंटित भौतिक लक्ष्य को पूरा किया जा चुका है तो वही वित्तीय लक्ष्य भी जल्द ही पूर्ण किया जायेगा। यह जानकारी यहां उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

300 उद्यम स्थापित

उन्होंने बताया कि वित्तिय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत जिला शिमला को 300 उद्यम स्थापित करने के साथ 10 करोड़ का वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमे से अब तक जिला मे 304 उद्यम स्थापित किए गए है तथा 7 करोड़ 20 लाख रूपए का वित्तीय लक्ष्य हासिल किया जा चुका है।

लोगो को उपलब्ध होगे स्वरोजगार के अवसर 

उपायुक्त ने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को बैंको में योजना के अंतर्गत लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए ताकि जिला का वित्तीय लक्ष्य जल्द पूर्ण किया जा सके। साथ ही जिला के लोगो को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके।

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना हैं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

आदित्य नेगी ने बताया कि इसके अतिरिक्त 163 आवेदन पुराने पोर्टल पर प्राप्त किए गए है जिसमें 16 करोड़ 50 लाख रुपये का निवेश प्रस्तावित है तथा 4 करोड 45 लाख रुपए का अनुदान योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमे जिला के युवा बढ़चढ़ कर योजना का लाभ उठा रहे है।

बैठक में अधिकारीगण रहें उपस्थित 

बैठक में महाप्रबंधक डीआईसी योगेश गुप्ता, अग्रिम जिला प्रबंधक यूको बैंक एके सिंह, उपनिदेशक बागवानी डाॅ. डीआर शर्मा, उप निदेशक पशुपालन विभाग सुनील चौहान, मुख्य प्रबंधक एसबीआई विनोद कुमार नेगी, संजय शर्मा डीसीओ सहकारी बैंक, डीसीओ पीएनबी संजय रथवान एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।