शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को बीएएमएस( वर्तमान सत्र) एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की मिली मान्यता

0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 6 Second

शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को बीएएमएस( वर्तमान सत्र) एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की मिली मान्यता।

The News Warrior

12.12.22

शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल चांदपुर, बिलासपुर को भारतीय चिकित्सा पद्धति, राष्ट्रीय आयोग आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बी ए एम एस कोर्स एवं पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2022 -23 के लिए मान्यता प्रदान कर दी गई है। कॉलेज के प्रबंध निदेशक इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि बीएएमएस करने के बाद बच्चों को पोस्ट ग्रेजुएशन (एमडी) करने के लिए प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था जोकि अभिभावकों के ऊपर अत्यधिक आर्थिक बोझ का कारण बनता था।

ज्ञात रहे कि इससे पहले पोस्ट ग्रेजुएशन (एम डी) कोर्स सिर्फ राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान पपरोला जिला कांगड़ा, में ही उपलब्ध थे, अब शिवा आयुर्वेदिक कॉलेज को 3 विषयों ( संहिता एवं सिद्धांत, शरीर क्रिया और रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना) में एमडी कोर्स की मान्यता प्राप्त होने से प्रदेश व क्षेत्र के इच्छुक प्रार्थीयों को यह सुविधा प्राप्त होगी, साथ में बीएएमएस की भी इस सत्र के लिए 60 सीटों की मान्यता प्राप्त हो चुकी है ।

गौरतलब है कि शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में लगभग 300 छात्र बीएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं , 60 की संख्या का बैच इंटर्नशिप तथा प्रथम 60 छात्रों का बैच पास होकर चिकित्सा क्षेत्र में सेवाएं दे रहा है । मौजूदा समय में शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 8 बाह्य रोगी विभाग सफलतापूर्वक चल रहे हैं जिससे क्षेत्र में स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं आयुर्वेद के क्षेत्र में मिल रही हैं।

कॉलेज बाहरी राज्यों के छात्रों के लिए भी पहली पसंद बना हुआ है, जिसमें बाहरी राज्यों से भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए यहां पर बच्चे दाखिला लेते हैं। यह आयुर्वेदिक शिक्षा संस्थान चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर शिक्षा देने में दिन रात एक कर रहा है। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि यह संस्थान अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय मंडी से संबद्ध निजी क्षेत्र में एकमात्र आयुर्वेदिक संस्थान है।

बीएएमएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीट की परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही एडमिशन होगी, जिसकी दूसरे राउंड की काउंसलिंग अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक जिला मंडी में 11 दिसंबर से होना सुनिश्चित हुई है । इसके लिए इच्छुक अभ्यार्थी अटल मेडिकल रीसर्च यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.amruhp.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करें । वहींपोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रांस टेस्ट( एआईएपीजीईटी) के तहत ही एडमिशन दिया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नोफल संस्था ने जरूरतमंद परिवार की लड़की को लिया गोद, दवाइयों का खर्चा उठाने का लिया निर्णय

Spread the love THE  NEWS WARRIOR 13 /12 /2022 शुगर की बीमारी से ग्रस्त है बच्ची इन्सुलिन का मासिक खर्चा दस हजार के लगभग ठियोग नोफल एक उम्मीद संस्था ने ठियोग तहसील के अंतर्गत दमयाना पंचायत के जरूरतमंद परिवार की बच्ची को गोद लिया है जो की शुगर की बीमारी […]

You May Like