0
0
Read Time:1 Minute, 2 Second
आज के मैच में Delhi Capitals भिड़ेगी Sunriser Hyderabad के साथ।
22 सितंबर 2021
वीवो आईपीएल 2021
वीवो आईपीएल : आज होने वाले मुकाबले में दिल्ली बनाम हैदराबाद के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला 7:30 बजे शुरू होगा। दिल्ली प्वाइंट टैबलस पर दुसरे स्थान पर मौजूद हैं वहीं हैदराबाद अंत में है। हैदराबाद को प्लेआफ में बने रहने के लिए अपने सभी मैच जीतने ज़रुरी है। वहीं दिल्ली आज का मैच जीतकर प्लेआफ में अपनी जगह पक्की करने उतरेगा। दिल्ली के युवा कप्तान रिषभ पंत की टीम ने इस साल भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं हैदराबाद की टीम की हालत इस बार उतनी सही नहीं है। हैदराबाद ने सिर्फ एक मैच जीता है।