The news warrior
12 सितंबर 2023
बिलासपुर : किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर मंगलवार सुबह एक हादसा पेश आया है । जगातखाना के पास ट्रक पलट गया जिससे चालक को चोटें आई हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
बाल-बाल बची चालक की जान
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह बिलासपुर से किरतपुर की ओर सीमेंट से लदा ट्रक जा रहा था । जैसे ही ट्रक जगातखाना के पास पहुंचा चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया । हादसे में चालक बाल-बाल बच गया हालांकि चालक को हल्की चोटें आई हैं ।
नींद की झपकी आने से पेश आया हादसा
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुँच कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया । चालक को उपचार के बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई जिस वजह से यह हादसा पेश आया । गनीमत यह रही ट्रक सड़क किनारे पलटा और ट्रक ने कोई पलटा नहीं खाया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था । हादसे में ट्रक का काफी नुकसान हुआ है । वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।