The news warrior
26 सितंबर 2023
ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना में थाना सदर के तहत आने वाले ऊपरी बसाल गांव में सोमवार देररात एक महिला की तेजधार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
खून से लथपथ पड़ा था शव
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला किराये के मकान में रहती थी। वह बसाल में ही बैग बनाने वाली फैक्टरी में काम करती थी। जिस मकान में महिला किराये पर रहती थी उसके मालिक पंजाब के रूपनगर में रहते हैं। बताया जा रहा कि मकान मालिक के भाई राम आसरा का मकान भी साथ में ही है। मंगलवार सुबह जब राम आसरा टहलते हुए अपने भाई के मकान के पास पहुंचा तो उसने रीना को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब उसने कमरे में जाकर देखा तो रीना का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था । राम आसरा ने तुरंत ग्राम पंचायत प्रधान व पुलिस को इसकी सूचना दी गई । मृतक महिला की पहचान रीना (27) निवासी जलग्रां तहसील व जिला ऊना के तौर पर हुई है।