मंदिर प्रशासन को एसडीएम ने थमाया नोटिस, जानिए वजह।
22 सितंबर 2021
बगलामुखी मंदिर।
एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने सरकार द्वारा निर्धारित कोविड नियमों का पालन न करने पर माता बगलामुखी मन्दिर प्रशासन को नोटिस जारी कर इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। एसडीएम धनबीर ठाकुर ने कहा है कि पूरे प्रदेश में कोविड के चलते सरकार द्वारा निर्धारित मानकों पर ही चलने के बारे में कहा गया है। नियमों का पालन सभी को करना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से प्रशासन के ध्यान में आया कि बगलामुखी मंदिर बनखंडी परिसर में कोविड-19 महामारी के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। जोकि आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। इसके फलस्वरूप मंगलवार को मंदिर अधिकारी को इसका संज्ञान लेने के साथ इस संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं मन्दिर अधिकारी पवन बडियाल ने बताया कि अभी उन्हें नोटिस मिला नहीं है। बुधवार सुबह दफ्तर पहुंचकर ही नोटिस के बारे में जानकारी मिल पाएगी।