THE NEWS WARRIOR
05 /12 /2022
दोनों वर्गों में प्रदेश की लगभग 20 टीमों के 320 खिलाड़ियों तथा 50 ऑफिशल्स की इस प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना
सोलन
31वीं राज्य स्तरीय वरिष्ठ महिला एवं पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन सोलन के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, धुन्दन में आगामी 17 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेवारी जिला सोलन हैंडबॉल संघ को दी गई है। दोनों वर्गों में प्रदेश की लगभग 20 टीमों के 320 खिलाड़ियों तथा 50 ऑफिशल्स की इस प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता में किये गए प्रदर्शन के आधार पर हिमाचल प्रदेश की महिला वरिष्ठ हैंडबॉल टीम का चयन फेडरेशन कप टूर्नामेंट के लिए किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर सकते हैं
इसके अतिरिक्त हिमाचल की वरिष्ठ पुरुष हैंडबॉल टीम का चयन अहमदाबाद में 24 से 29 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली 51वीं राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया जाएगा। नंदकिशोर शर्मा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता में भाग लेने संबंधी नियमों की जानकारी हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ से संबंधित जिला हैंडबॉल संघों को जारी कर दी गई है। उन्होंने अनुरोध किया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी अपने जिला के अध्यक्ष, महासचिव अथवा हैंडबॉल प्रशिक्षक से संपर्क कर जिला की टीमों का इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: